Mahashivratri Status in Hindi
भूतों का देवता, देवताओं का देव है वो,
कालों को भी डराने वाला, महाकाल है वो,
गले में सर्पधारी, गुस्सा जिसका मौत से भी भारी,
कैलाश पर बसने वाला, साधना में लीन रहने वाला,
त्रिनेत्र धारी, महादेव है वो I
इत्र बिखरा है हवाओं में, कोई आ रहा है,
चारों दिशाओं में उसका नशा छा रहा है,
सुनने में बहुत प्यारी लग रही है ये आवाज,
शायद मेरा महाकाल डमरू बजा रहा है I
Mahashivratri Status in Hindi
डमरु वाले का दिन, भोले बाबा का दिन,
आज कैलाश दिवाली मनाएगा,
नंदी है, गड़ है उल्लास में,
आज त्रिलोक खुशी मनाएगा,
शिवरात्रि है….
पूरा विश्व सुंदरेश्वर में लीन हो जाएगा I
Mahashivratri Status in Hindi
उसी ने जगत बनाया है,
कण कण में वो ही समाया है,
दुख भी सुख सा बीतेगा,
सर पे जब शिव का साया है I
भभूत को रगड़ के भगवे में लपेट, भांग का भोग लगाना है,
शिवरात्रि है आज मेरे भोले का दिन है,
सारे मोह को छोड़कर आज शून्य बन जाना है I
शिव है तो प्रेम है, क्रोध व संताप है,
भोला जिसके साथ है, सब सुख अपने आप है I
जय शिव शंभू 🙏🏻
शिव सत्य, सनातन और परम सुख है,
जीवन के पथ को बस देता ये रुख है,
दर पर इसके जो जाता श्रद्धा लेकर,
औघड़दानी भोला ये हरता हर दुख है I
मेरे प्यारे महाकाल पे हमेशा लगते हैं न्यारे,
माँ पार्वती के साथ वो हमेशा लगते हैं प्यारे,
विश्व को घूम कर देखते हैं वो नंदी के सहारे,
हर दिन भक्तों फूल और खीर चढ़ाते धीरे – धीरे I
लिख पाऊं तेरे लिए कुछ,
कहाँ से वो शब्द लाऊँ,
शिव तेरी महिमा अपरंपार,
हर दम ये गुण गाऊं I
जिनकी लक्ष्य पर हो हर दम नजर,
तो क्या कभी उन्हें कोई डर होता है, सिर्फ आस्था का ही फर्क होता है,
मानने वाले के लिए हर कंकड़ में शंकर होता है I
अखिल ब्रम्हांड पसारा उसका, फिर भी कहलाए आदि योगी,
भस्म, चंद्र, सर्प श्रंगार उसका, कंठ में धरे विष,
ऐसे हैं मेरे महाजोगी I
हर हर महादेव 🙏🏻
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छु भी न पाए,
क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरी संतान हूँ I
पीके भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग….
सब भक्ति में डूबे हैं पर तत्व किसे मिलेगा,
शिव बहुत हैं जहां में शिवत्व किसे मिलेगा,
कोई जाए धाम तेरे, कोई बैठा धुनि रमा रहा,
हे! जगत पिता तेरा अमरत्व किसे मिलेगा I
ये मन बड़ा भटकता है भोलेनाथ,
इसकी एकाग्रता को बढ़ाईये,
ये क्रोध से जलता है,
शंभू नाथ इसको शांति पाठ पढ़ाईये I
Mahashivratri Status in Hindi
आज मेरे ज़मी पर नहीं हैं कदम,
बन गयी आज गौरा दुल्हन,
बहारों इतना काम करो,मेरी मैया के माथे की बिंदिया बनो,
ले चलो इनको शिव के भवन,
आज मेरे ज़मी पर नहीं हैं कदम I
Mahashivratri Status in Hindi
सर पे गंगा, मन है चंगा, भोला वो कहलाए,
धरे जो विकराल रूप वो, कालों का काल हो जाए,
नीलकंठ वो, महादेव वो, आदि शक्ति स्वरूप,
मन जिसके शंभू बसे, वो कलयुग तर जाए I
जो समाए हैं हर पर्वत हर कंकड़, वो हैं मेरे शिव शंकर,
संसार को जीवनदान हेतु विष पी डाला,
वो मेरा शिव भोला-भाला,
समस्त शक्तियां जिनकी पुजारी, वो मेरा भोला – भंडारी,
जो कहलाते देवों के देव, वो मेरे महादेव I
जटा में गंगा माथे पे चंदा, गले नाग की माला है
भोलेनाथ की महिमा से, सारे जगत में उजाला है,
मांग लो जो दिल चाहे, दिन शिवरात्रि वाला है,
दूल्हा बन कर भोले बाबा, सौगात लुटाने वाला है I
🕉️नमः शिवाय 🙏
शुभ दिन है विवाह का आया, गौरी संग शिव शंभू का,
शिव शक्ति मिल एक बनेंगे, है प्रेम मिलन शिव शंभू का,
अर्धनारीश्वर का बनाया, गौरी संग अपने बैठाया,
शक्ति रूप दिया गौरी को, चंडी दुर्गा रूप दिलाया I
Mahashivratri Status in Hindi
तुम्ही आदि हो, तुम्हीं अंत हो,
तुम्हीं शुरुआत हो, तुम्हीं अनंत हो,
पत्ता हिलता भी तेरी मर्जी से है,
तुम ही काल, तुम ही महाकाल हो I
मैं ही त्रिशूल, मैं ही अकाल हूं,
कण कण में छुपा मैं ही महाकाल हूं,
मैं ही तांडव मैं ही रूद्र अवतार हूँ,
डमरु लिए हाथ में नंदी पर सवार हूं I
Mahashivratri Status in Hindi
जटा में गंगा, मैं ही तीसरी आंख हूं,
खाक हुए शमशान की मैं ही तो राख हूं,
मैं ही हूँ त्रिलोक, मैं ही काशी विश्वनाथ हूं,
मैं ही हूँ ब्रम्हां मैं ही तो जगन्नाथ हूं I
Mahashivratri Status in Hindi
मैं हूँ नागेश्वर मैं ही तो ज्वाला हूं,
मैं ही हूँ प्रसाद और मैं ही तो रुद्राक्ष की माला हूं,
मैं हूँ नीलकंठ मैं ही भोलेनाथ हूं,
जब करे कोई याद, मैं खड़ा उसके साथ हूँ I
मैं हूँ कंठ में विष, मैं ही अमृत हूं,
मैं हूँ जटाधारी, मैं तेरे अस्तित्व का सबूत हूं,
मैं ही हूँ मृत्यु, मैं ही तो जीवन हूं,
हाँ मैं हूँ शंकर, मैं ही सम्पूर्ण हूं I
मैं ही विशाल मैं ही सामान्य जीव हूं,
तेरे हृदय में बसा मैं ही ‘महादेव’ हूं I
जय भोले, शंभू शंकर, हे नीलकंठ नागेश्वर,
महेश्वराय नमो नमः, नमो नमः,
अब हिमगिरी तज, धरती पर आ,
खोल जटा, संग गंगा को ला,
डम -डम बजा डमरु,
आ गया समय तांडव हो शुरू,
पाप हरो बम- बम भोले,
मन- मंथन प्रभु अब हो ले,
है सुधा पान को अधीर सभी,
कोई नहीं जो ले विष पी,
आज पवन है, दिवा- रात्रि,
मंगल हो, शुभ हो सभी की शिवरात्रि…
Mahashivratri Status in Hindi
रूद्र में हो तुम, हो शूद्र में तुम,
पंडित में हो तुम, पाषाण में तुम,
मैं यहां वहां खोजूं तुमको,
शिव, रहते हर एक प्राण में तुम I
वैराग्य में तुम, तप त्याग में तुम,
ऋतुओं के हर एक पाख में तुम,
लफ़्ज़ों में बहते हो शिव, मेरी हर श्वास में तुम I
विकट विराट विकराल है, विनाशकारी विशाल है,
विश्व नाशी भोकाल है,काल के वो काल हैं,
महाकाल है वो महाकाल है,
रूप अनेक पर एक हैं,
सदा हैं सदैव हैं, देवों के देव हैं,
वो महादेव हैं….
राह से अंजाना हूं,
खुद से मैं बैगाना हूं,
दिखा कोई राह मेरे “महादेव”,
मैं तेरा ही तो दीवाना हूँ I
Mahashivratri Status in Hindi
मैं बालक हूं भोला- भाला, हूँ भक्त महादेव का,
ऊं नमः का जाप करूँ, जय हो देवों के देव का,
वह तो घट- घट के वासी हैं, प्रभु नीलकंठ अविनाशी हैं,
भक्तों के दिलों में रहते सदा, प्रभु उमापति कैलाशी हैं I
आओ महाकाल को जल चढ़ाएं,
मन की हर दुविधा दूर हो जाए,
जो भी जाए महादेव के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर पाए, हर हर महादेव 🙏
निराकार – साकार है,
सृष्टि के सृजन संहार में दिव्यतम आधार है,
वही मेरे जीवन के श्रंगार हैं,
जीवन- मृत्यु तो, अमृत विष का प्याला है,
मेरे हृदय और रोम- रोम में एक ही नाम शिवाला है I
गंगा बंधी जटा तुम्हारे, पवित्र प्रेम निशानी है,
चाँद सजा माथे पर, संयम की कहानी है,
नाग तुम्हारा हार बने, भस्म लगी अंग अंग,
नंदी नाचे भाव प्रेम के, प्रेत गण की भी कहानी है I
औघड़दानी हर-हर, बम- बम महादेव श्री विश्वनाथ,
शिवरात्रि में शिव की बात, जय श्री भोले पशुपतिनाथ I
Thanks For Reading – Mahashivratri Status in Hindi
Also, Read