Chai Love Shayari in Hindi
मेरे सनम,
चाय भी इतनी गरम, जला गयी मुझे तेरी तरह l
मिलेंगे कभी चाय पर,
फिर किस्से बुनेंगे
तुम खामोशी से कहना,
हम चुपके से सुनेंगे l
चाह कर भी छोड़ नहीं सकते,
सुबह हो या शाम हो या हो सिर दर्द,
चाय के बिना हम रह नहीं सकते l
भीगी-भीगी सी बरसातों में,
टपकती हुई बूंदों की यादों में,
भर से जाते हैं ज़ख्म ऐसे मौसम में,
जब चाय की प्याली हो हाथों में…
एक बार और पीने की इच्छा है,
ये सिर्फ चाय नहीं है,
ये मेरे वजूद का एक हिस्सा है l
हम दोनों की चाय पर मुलाकात होगी,
और वह मुलाकात बहुत खास होगी l
तुम्हारा गुस्सा,
शाम की कुल्हड़ वाली चाय की कड़वाहट बन गयी,
तुम्हारी बातें,
चाय में घुली शक्कर की मिठास बन गयी,
कहो कैसे छोड़ दूं मैं इश्क़ चाय से,
जब हर घूँट में मुझे तुम्हारी मोहब्बत मिल गयी l
शायद इसीलिए मैंने तेरे इश्क़ में,
मोहब्बत-ऐ-चाय की प्याली सजाई है l
Also Read
चाय एक नशा नहीं
चाय एक अहसास है,
यह तो पीने वाले ही जानते हैं कि
इसकी लत शराब की लत से भी खराब है l
ग़र तुम ना मिले तो
जिन्दगी महज एक सजा है,
पीना है तो जनाब, चाय पियो
कॉफी में क्या मजा है l
शाम की एक कप चाय होंठों से लगा लेते हैं,
वो हसीन लम्हे हर रोज दोहरा लेते हैं,
और, मानोगे नहीं आप जनाब मगर नशा,
आज भी उनकी मोहब्बत का चाय से आज़मा लेते हैं l
थके हारे लोगों में भी जान आती है,
सफर में जब चाय की दुकान आती है l
पहली मुलाकात थी, सोचा कुछ बात हो जाए,
उन्होने मुस्कुराकर कहा, पहले एक कप चाय हो जाए
तेरे इश्क़ को मैं इश्क़ तब मानूँ, जब वो चाय का प्याला मैं बन जाऊं,
तेरे होठों को धीरे से छु कर, तेरे सीने में उतर जाऊँ l
चाय के कप से उड़ते हुए धुएं में,
मुझे तेरी शक्ल नजर आती है,
तेरे इन्ही ख्यालों में खोकर,
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है l
मेरा चाय से मोहब्बत-ऐ-वास्ता कुछ यूं हो रखा है,
उन्होने ने मुझे चाय के बंधनों में बांध रखा है,
उनसे मैं कितना भी दूर जाना चाहूँ,
मगर उनकी चाय वाली ग़ज़ल ने मुझे थाम रखा है l
चाय से मोहब्बत करने वाली ही
एक दिन तुझसे टकराएगी,
अधूरे ख्वाब हो जाएंगे पूरे,
जब दो चाय की प्यालीयां साथ टकराएंगी l
चाय होती है थोड़ी सस्ती,
हर कोई मजा ले पता है,
एक घूंट चाय अंदर जाए…..
थोड़ा सा सुकून मिल जाता है l
पल भर में चाय के मायने बदल दिए
कभी इश्क़ की शुरुआत है,
कभी तरक्कीयों की बात है,
चाय का कप है, दोस्तों का साथ है,
चाय से ही कुछ लोगों की जिन्दगी आबाद है… l
अपनी हरकतों से तुम आशिक पुराने लगते हो,
जिस तरह से पी रहे हो, चाय के दीवाने लगते हो l
कुलल्हड़ की तरह,
जलेंगे भी, मगर इश्क़ करना नहीं छोड़ेंगे l
जलाकर कलेजा “चाय” को बाहों में भरता है,
कुलल्हड़ जैसा इश्क़ भला यहां कौन करता है l
ना हीरों की तमन्ना है,ना परियों पे मरता है,
वो एक प्याली चाय है,
जिसे मैं मोहब्बत करता हूं l
हर काली रात का आँचल ढलता है हौले-हौले,
चाय का सांवलापन नशा बनता है धीरे-धीरे….
इश्क़ है तो ज़ाहिर कर,
बना कर चाय हाजिर कर,
अदरक डाल, या डाल इलायची,
कूट कर मोहब्बत भी शामिल कर.. l
साथ में चाय पीने की चाहत कभी खत्म नहीं होती,
किस्सा आखिरी भी होगा तो चाय के साथ होगा l
एक ही तो इश्क़ था हमें,
आज से उसे भी छोड़ दिया हमने,
अजी वो माशूक हो, जरूरी तो नहीं,
चाय से भी इश्क़ करते हैं कुछ लोग l
खोये रहे, इस कदर तेरे ख्यालों में,
मेरे सनम,
चाय भी इतनी गरम, जला गयी मुझे तेरी तरह l
इश्क़ ही कुछ ऐसा है इस चाय से, इस कदर,
कि वक़्त बे-वक्त भी इसे पीने का दिल करता है l
जीने के लिए बस हौसले साथ हों, तो
नहीं चाहिए किसी का सहारा l
मैं रूठूं अगर तुमसे तो इस तरह मनाना तुम,
मैं मुंह फुला के बैठुंगी और चाय बनाना तुम l
हर टेंशन की बस एक दवा, अदरक वाली गरमा गरम चाय…
- Top 25+ एक अधूरी ख्वाहिश शायरी 2021
- Love Quotes in English For Gf Bf
Valentine day love Shayari
दोस्तो आज हमने आपको चाय lover के ऊपर बेस्ट Chai Love Shayari in Hindi बताये है अगर आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है तो आसानी से आप शेयर के बटन को दबा कर इससे जहा चाहे वाह शेयर कर सकते हो और आपको ये Chai Love Shayari in Hindi कैसे लगे हमे जरूर बताइये कमेंट के माध्यम से l
Superb chai lover